STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Abstract

4  

Sudhir Srivastava

Abstract

मेरी भविष्यवाणी

मेरी भविष्यवाणी

2 mins
12

मेरी भविष्यवाणी 
***********
कल देर रात भागा-भागा यमराज मेरे पास आया 
और मुझे झिंझोड़ते हुए कहने लगा,
प्रभु जी! नींद से बाहर निकलिए 
यमलोक ब्रेकिंग देखिए 
नापाक पाक मौत से खेल रहा है,
लगता है उसके प्रधानमंत्री सेनाध्यक्ष 
सब पागलाये हुए हैं 
या सचमुच आतंकियों की उँगलियों पर 
ता था थैय्या कर रहे हैं 
और पाकिस्तान के विनाश की पृष्ठभूमि 
सब मिलकर ही तैयार कर रहे हैं।
उसकी बात सुनकर मैं उठकर बैठ गया 
नींद तो तूने आते ही छीन लिया।
यार! तू जाने क्या बक रहा है?
भ्रामक खबरें इधर-उधर कर बड़ा उछल रहा है।
क्षमा प्रभु! मैं सच कह रहा हूँ
मेरे खुफिया सूत्रों की ये पक्की खबर है।
आप मोदी जी को समझाओ
तत्काल सीजफायर खत्म ओ
पाकिस्तान पर फिर से स्ट्राइक करवाओ।
वरना बड़ा अनर्थ हो जाएगा 
सीजफायर की आड़ में एक दिन 
नामुराद पाक परमाणु बम चलायेगा।
मैं झुँझलाया - परेशान मत हो यार,
ऐसा कुछ भी नहीं होगा 
सीजफायर की आड़ में ही तो पाक का 
ऐसा पक्का इलाज हो जाएगा,

भारत चुपचाप उसको ऐसी गुलाटी खिलाएगा
कि नापाक पाक के कुछ समझ नहीं आयेगा 
वो मुँह की खायेगा और औंधे मुँह गिर जायेगा 
भूख प्यास से तो पाक वैसे ही मर जायेगा।
तू भी क्या नापाक भिखारियों की बात करता है 
जिसका जनरल सबसे पहले बंकर में घुसता है।
झूठे प्रोपोगंडा से क्या कहीं देश चलता है।
तू तनिक भी चिंता मत कर यार 
पाकिस्तान पाँच टुकड़ों में बँट जायेगा 
झूठे पाकिस्तानियों का परमाणु बम भी फुस्स हो जायेगा 
तब तू  ही बता कि भला झूठ पाकिस्तान 
आखिर किस मुँह से, कैसे और क्या बोल पायेगा?
जब उसका अस्तित्व ही इस लायक नहीं रह जायेगा।
तब दोनों कुत्तों की तरह भागे-भागे फिरेंगे 
उनके अपने ही उन्हें जब डंडा लेकर दोड़ाएंगे।
तब दोनों भागकर भारत आयेंगे 
मोदी के कदमों में गिरकर गिड़गिड़ायेंगे 
और जान बचाने के लिए नाक रगड़ेंगे 
और अपने मोदी जी उन्हें दुत्कार कर भगा देंगे 
उठवाकर पाकिस्तान की सीमा में फिंकवा देंगे।
यह मेरी भविष्यवाणी तू भी कान खोलकर सुन ले 
दोनों का नमाजे-जनाजा भी नसीब नहीं हो पायेगा,
हां दोनों पापियों के मुर्दा जिस्म के माँस से 
वहाँ के चील कौओं, कुत्तों का पेट कम से कम 
एक दिन ही सही सूकून से भर तो जायेगा,
और उनकी तरफ से भारत के लिए 
एक धन्यवाद प्रस्ताव भी जरुर आयेगा,
मेरी भविष्यवाणी का नया इतिहास बन जायेगा।

सुधीर श्रीवास्तव (यमराज मित्र)१७.०५.२०२५


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract