STORYMIRROR

Dr. Sudhir Mahajan

Inspirational

2  

Dr. Sudhir Mahajan

Inspirational

कोरोना....अतिशय कलिंग सा

कोरोना....अतिशय कलिंग सा

1 min
3.2K

अतिशय कलिंग सा देख, 

हुए रिक्त 

कोलाहल से भरे

मति- मन के प्याले 


थमी हुई दौड़ में

बन शांतिदूत 

अब बंधे रहे खुद ही

हर दर- उदर वाले


है अवकाश

स्वधर्म सा...

सरहद में कोई

अब बुद्ध आ यूँ बैठेगा


जो संयम, करुणा के

शक्ति बल से

तोड़ ही देगा

विलाप के सारे ताले !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational