STORYMIRROR

Girls Glamour

Abstract

4  

Girls Glamour

Abstract

इस श्रावण की राखी

इस श्रावण की राखी

1 min
19

इस श्रावण की राखी

कुछ नया रंग लाई है

बहन की तरस रही निगाहें

भाई की यादों में वह छाई है

 

मिष्ठानों की वह गालिया

मौन सी हो चली है

मिश्री सी मीठी सुगंध

अब घरों से आ रही है

इस श्रावण की राखी

कुछ नया सिखा रही है। 


चमकते राखी में जड़े सितारे

दिल लुभाने से परे हैं 

कलाई में सजते आ रहे थे

आज दुकानों में दुर्लभ हैं 

इस श्रावण की राखी

नया बदलाव लायी है। 


पूजा का वह रंगीन धागा

सब के दिलो को मोह चला है

रक्षा सूत्र हो कोई इससे अच्छा

यह कहने का एक बहाना है

इस श्रावण की राखी

नया सूत्र लायी है। 


दुवाएँ दिलों से बह चली है

भावनाएँ ग़मगीन हो गयी है

एक दूजे की सलामती की खातिर

भाई बहन नें दूरियाँ की है

इस श्रावण की राखी

जुदाई में प्यार लाई है। 

  

 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract