STORYMIRROR

Chitra Chellani

Others

4  

Chitra Chellani

Others

अस्तित्व

अस्तित्व

1 min
258

हाँ कभी कभी यूँ भी कर लेना 

कि थोड़ा दर्द भी हो माँ के घुटने में 

तब भी उसके हाथ की रोटी खाने की ज़िद कर लेना 

भर देना उसका मन उसी पहली सी खुशी से 

या कह देना बाबूजी से 

कि तुम्हारे बच्चों के वो महँगे ट्यूशन टीचर 

समझा नहीं पाते गणित ठीक से 

माँग लेना उनसे शाम का अखबार वाला कुछ समय 

कभी कह देना माँ को 

कि आज तुम्हारी बेटी को कहानी वो ही सुनाए 

और दूर रख देना "स्नो वाइट" वाली किताब 

कभी कोई ज़रूरी काग़ज बाबूजी को भी दे देना 

सम्भाल कर रखने के लिए 

हाँ कभी करके देखना...

कहीं जाने से पहले उन दोनों को बताना मत 

उनसे पूछ कर जाना 

हाँ कभी कभी ऐसा ज़रूर करना 

"अस्तित्व " सजाए रखना उनका 

और विश्वास बनाए रखना उनका 

क्योंकि यदि नींव का अस्तित्व बिखरने लगे 

तो इमारत...



विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन