आनंद
आनंद
आनंद जीवन में खुशी का एक पल होता, आनंद खुशी की चरम अवस्था का नाम होता,
आनंद की प्राप्ति के लिए हम जीवन भर प्रयास करते, आनंद हमें किस कार्य से मिलता, उसी को करने का हम प्रयास करते,
किसी को आनंद पढ़ने में आता, किसी को आनंद खेलने में आता,
किसी को आनंद सोने में आता, किसी को आनंद बात करने में आता,
किसी को आनंद सफलता की प्राप्ति में आता, किसी को आनंद प्रतियोगिता करने में आता,
किसी को आनंद दूसरों को हराने में आता, किसी को आनंद दूसरों को परेशान करने में आता,
किसी को आनंद दूसरों की खुशी में आता, किसी को आनंद दूसरों की सफलता में आता,
कुछ आनंद के लिए हमेशा संघर्ष करते, कुछ को आनंद बिना प्रयास ही मिल जाता,
आनंद जीवन में खुशी का एक पल होता, आनंद खुशी की चरम अवस्था का नाम होता।
