STORYMIRROR

वो तेरा मुस्कुराना

वो तेरा मुस्कुराना

1 min
4.6K


वो तेरा मुस्कुराना आज भी याद है मुझे,

मुझे मनाते हुए खुद रूठ जाना आज भी याद है मुझे।


मेरी आँखों में देख के तेरा शर्माना,

मेरे गुस्से पे तेरा टूट जाना आज भी याद है मुझे।


पता कहा था लौट के ना आएगी तू इस बार,

वो रूठना मनाना आज भी याद है मुझे।


आँख भर आती है आज भी याद कर के तुझे,

वो मेरी आँखों में तेरा डूब जाना आज भी याद है मुझे।


वो तेरा चुपके से मुझे डराना,

डर जाने पे तेरा गले लगाना आज भी याद है मुझे।


कह के गई थी आऊंगी लौट के एक दिन जरूर,

वो तेरे इंतज़ार में आंसू बहाना आज भी याद है मुझे।


कहती थी छोड़ के ना जाऊंगी कभी तुमको,

वो तेरा वादे से मुकर जाना आज भी याद है मुझे।


अब ये मत कहना कि तू रूबरू नहीं मेरे हालात से,

वो मेरी खामोशी में छुपे अल्फ़ाज़ को समझ जाना आज भी याद है मुझे।


तेरी ख्वाहिश है कि हो जाए फना रूह मेरी,

वो तेरे हयात की मांगी दुआ आज भी याद है मुझे।


वह तेरा मुस्कुराना आज भी याद है मुझे।


Rate this content
Log in