STORYMIRROR

Kanchan Prabha

Others

4  

Kanchan Prabha

Others

विवाह

विवाह

1 min
327

विवाह महा पूजन है

विवाह प्रेम बंधन है 

नव जीवन की शुरुआत का 

होता नया सृजन है

विवाह महा पूजन है


ये परम्परा के रंग बिखेरते हैं

इसके रस्मों का मतलब ख़ास है

वर वधु में देवता का वास है

दो परिवार का ये उपवन है 

विवाह महा पूजन है


खुशबू बिखरे खिले जीवन

प्यार का होता संचार है

ये विश्वास का आधार है

खिलता हुआ ये गुलशन है 

विवाह महा पूजन है


विधाता ने ये क्या नियम बना दिये

किसी के घर नई खुशियाँ आती

और कोई बहुत उदास है

ये मन में कैसी एक उलझन है 

विवाह महा पूजन है

विवाह प्रेम बंधन है 


Rate this content
Log in