STORYMIRROR

Rashmi Lata Mishra

Others

3  

Rashmi Lata Mishra

Others

साकार सृजन

साकार सृजन

1 min
236

प्रेमचंद का अद्भुत संसार

श्रेष्ठ रचनाओं का बड़ा परिवार।


'गबन'की कथा जानी-पहचानी

मध्यम वर्गीय है ये कहानी।


पढ़ते-पढ़ते मन खो गया,

हर पात्र मानो साकार हो गया।


गृहस्थ जीवन की कठिन ये गाड़ी

चलाने में मशक्कत लगती है भारी।


न चाहते वो काम हो गया

गबन में नायक बदनाम हो गया।


अमिट छाप छोड़ती अमर ये रचनायें

प्रेमचंद को फिर श्रेष्ठ क्यों न बुलाएँ।


Rate this content
Log in