STORYMIRROR

Lakshman Jha

Others

3  

Lakshman Jha

Others

मित्रता का मोल

मित्रता का मोल

1 min
540



हम टाइम लाइन

पर अपना ही

गुणगान करते हैं

नेताओं के बीच अपनी

फ़ोटो खिचवातें हैं

रह-रहकर अपनी बातों से

लोगों को भरमाते हैं

पर है कहाँ फुर्सत

लोगों की बातों को सुनने का

पढ़ने का

उनके विचारों को परखने का

और अपनी प्रतिक्रियाओं से

मंत्रमुग्ध कर देने का ?...

हमें तो चाह रहती है

मेरे 'जन्म दिन ' को

लोग याद रखें

मेरी 'शादी के सालगिरह '

के तिथि को ना भूलें

...पर हमें औरों से क्या

हमने तो अपने मित्रों की

टोली बना रखी है

कहने को हमारे साथी अनेक हैं

पर हमारे ह्रदय में

वर्फ की एक सिल्ली पड़ी है

चाह है यदि सबसे जुड़ने का

अटूट मित्रता में बंधने का

करो सम्मान तुम भी

सभी के लेखनी का !!


Rate this content
Log in