मेरे पापा
मेरे पापा
1 min
131
मेरे पापा इस दुनिया के
तमाम लोगों में मुझे सबसे प्यारे हैं।
मेरी हर ख्वाहिश पर
अपनी जान कुर्बान करने वाले है।
मेरी खुशी पर खुद भी मुस्कुराने वाले हैं।
चाहे दिल उदास मुझे देख कर
खुशी जाहिर करने वाले हैं।
जिंदगी जीने के लिए पापा की दौलत की नहीं
साये की ज़रूरत है।
मुझे जीने के लिए सिर्फ
पापा के सहारे की ज़रूरत है।