कविताएँ
कविताएँ
पाठकों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का उन्माद भरती सरिताएं होती है,
शब्दों का संसार, एहसासों का सार और कवियों की कल्पनाओं के उद्गार सी कविताएँ।
चांद को महबूब, आफ़ताब को नूर घट, रात को स्याही की शरारत कहते
ज़िंदा रखते मन की दहलीज़ पर ठहरे भावों को अल्फाज़ों की तुला में तोलती है कविताएँ ।
कविताओं के रुप में गहरे भावों का समुन्दर बनता है
कवियों की कल्पनाओं से उमड़ता है जब शब्दों का कारवां,
लेखक और पाठकों के दिल से दिल तक का नाता है जोड़ती है कविताएँ।
कहाँ मुश्किल रचनाओं को शब्दों में ढालना, प्रेमियों के उन्माद का आईना
और प्यार, इश्क, मोहब्बत की परिभाषा होती है कविताएँ।
