STORYMIRROR

Jisha Rajesh

Others

3  

Jisha Rajesh

Others

ज्ञान का प्रकाश

ज्ञान का प्रकाश

1 min
302

आज भी ताज़ा है मेरे मन में

स्मृति पहले दिन की विद्यालय में

ज्ञान का प्रकाश आया जब जीवन में

कदम रखा जब मैंने अक्षरों के लोक में


अध्यापकों ने दिया शिक्षा का वर

अज्ञान का अंधेरा लिया पल में हर

मित्र नए पहले ही दिन कई बनाए

याद उनकी मुझे है आज भी आए


अध्यापिका ने हमें कथाएं कई सुनाए

कथा के माध्यम से पाठ कई पढाए

फ़िर आई चित्रकला की बारी

रंगों से भर गयी जीवन की क्यारी


पहले दिन की वो मधुर स्मृतियाँ

मन में आज भी अंकित है वो कृतियाँ

कथाएं कविताएं जो पहले दिन सीखी

उनकी याद न हो जीवन भर फिकी।


Rate this content
Log in