जज्बाती दरिया !
जज्बाती दरिया !

1 min

245
एक दरिया मेरे
महकते जज़्बातों का
वो उमड़ता है तब
जब ज़िक्र तेरा मेरे
कानों से गुज़रता हुआ
सीधे जा पंहुचता है
दिल की रसातल में
इस जज़्बाती दरिया ने
कभी तुझे निराश किया हो
ये भी मुमकिन है
क्योंकि तेरे लिए ही
दरिया का बहना अब
बन गयी है इसकी नियति
पर इतना याद रखना
कंही सुख ना जाये
ये जज़्बाती दरिया
तेरी प्यास बुझाते बुझाते
रह जाए बस इसमें कुछ
तुम्हारे फेंके पत्थर
और तुम्हारे तन से
निकली मटमैली धूल
और कुछ ना बचे इसमें
तुम्हारे कुछ अंश के सिवा !