STORYMIRROR

Thomas Augustine

Others Romance

3  

Thomas Augustine

Others Romance

हम बीमार है, पर दिल से ।

हम बीमार है, पर दिल से ।

1 min
7.1K


हमें नहीं पता, ये कब, कैसे हुआ,

पर जो भी हुआ अच्छा ही हुआ,

इक खूबसूरत दोस्त का नज़ारा तो हुआ।


इक चेहरा है मेरी नज़र में,

जो खूबसूरत है मेरे ख्यालों में,

ना जाने क्या है बात ऐसी,

मैं हो गया दिवाना उसकी ही यादों में।


औरों से ना पूछो ये बातें,

पूछो तो पूछो इस दिल से ,

औरों को क्या पता अपना हाल,

हम बीमार है, पर दिल से।


खो जाता हू यादों में जो इक बार,

ना दिन ना रातों की है खबर,

नज़रों में वो आये जो इक बार,

दिल मचलता है, कभी इधर तो कभी उधर ।


Rate this content
Log in