STORYMIRROR

Sajida Akram

Others

3  

Sajida Akram

Others

हालात

हालात

1 min
171

बहुत चिंतित रहती हूँ,

अपनी बिटिया और नातिनों,

या हो मेरी देश की हर बेटी

के लिए चाहे हो कोई भी,

हमें होना होगा बहुत ही,

शक्ति शाली हर उस दरिंदे,

से निपटने के लिए, हम,

अपनी बच्चियों को, देंगे,

उनको सीखाएंगे कराटे,

उनको सीखाएंगे सुरक्षा के

अपनी आत्मरक्षा के तरीक़े,

चाहे हो कोई भी परिस्थितियों,

में बच्चियों तुम ना टूटना, तुम न,

डरना।

मैनें सोचा है इन परिस्थितियों

से निपटने का डट कर मुक़ाबला करो,

मेरी बच्चियों हम अबला नहीं है।


Rate this content
Log in