गुल गुलशन गुलफाम गुलाबी
गुल गुलशन गुलफाम गुलाबी
1 min
252
तेरे संग हर शाम गुलाबी
आंखों का पैगाम गुलाबी।
मेरे मन को तू भाया है
लगता तेरा नाम गुलाबी।
नाम तिरा लिखा है दिल पे
सपनों का अंजाम गुलाबी।
बांहों में चन्दा सोया है
मेरे चारों धाम गुलाबी।
अपनी जोड़ी सबसे सुंदर
राधा का है श्याम गुलाबी।
अब रंगीन करो महफ़िल को
'पूनम' पढ़ खैयाम गुलाबी।
इश्क जिसे हो जाए 'पूनम'
गुल गुलशन गुलफाम गुलाबी।
