STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

3  

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

घर पर फूलो का बगीचा

घर पर फूलो का बगीचा

1 min
584

मेरे घर पर मेरा फूलो का विकसित बगीचा,बड़ा ही सुंदर व मनमोहक बगीचा,मैने बड़ी मेहनत से अपनी बालकनी व छत पर बनाया सुंदर व मनमोहक बगीचा,

मेरे बगीचे में तरह तरह के गुलाब, गेंदे व अनेक तरह के रंगबिरंगे खिले फूल,सभी को हर समय आनंद का एहसास दिलाते यह फूल,

मेरे बगीचे में लगे पौधे मानो मुझसे हर समय बाते करते और शिकायत कर कहते की हम आपको हमेशा तनाव रहित बनाते तथा खुशियां देते, फिर भी न जाने क्यों लोग हमे बर्बाद करते, काटते तथा नष्ट कर देते,

मेरे बगीचे के हरे भरे पौधे मुझे हमेशा ऑक्सीजन देते,मेरे बगीचे के रंगबिरंगे पौधे मेरी आंखो को हमेशा सकून देते,

मुझे अपना खाली समय अपने बगीचे में बिताना अच्छा लगता,मुझे अपने पौधों की देखभाल करना बहुत ही अच्छा लगता,

मुझे मेरे बगीचे के पौधे अपने बच्चो के समान ही लगते, मै अपने बगीचे में पौधो की देखभाल अपने बच्चो की तरह ही करता,

आज के समय की जरूरत प्रत्येक घर में हो बगीचा,चाहे बालकोनी में हो या छत पर हो,लेकिन हर घर में हो बगीचा,

प्रकृति का संरक्षण करते यह बगीचे,पर्यावरण प्रदूषण भी रोकते यह बगीचे,

मेरे घर पर मेरा फूलो का विकसित बगीचा,बड़ा ही सुंदर व मनमोहक बगीचा,मैने बड़ी मेहनत से अपनी बालकनी व छत पर बनाया सुंदर व मनमोहक बगीचा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational