STORYMIRROR

भीगी रेत पे नंगे पाँव चलना

भीगी रेत पे नंगे पाँव चलना

1 min
6.8K


भीगी रेत पे नंगे पाँव चलना उनकी अदा है,

इक तितली की ख़ातिर मचलना उनकी अदा है।


लड़ने को तो तूफानों से वो लड़ सकती हैं मगर

चूहे कॉक्रोचों से डरना उनकी अदा है।


हर इक बात पे हम से रूठे वो झल्लाये भी मगर,

यकायक ही सीने से फिर लिपटना उनकी अदा है।


दिल तो दुखता होगा ही पर सामने रोती हैं कहाँ,

भींच के सीने से तकिया सिसकना उनकी अदा है।


न पूछती हैं कभी वो न बताता हूँ मैं उनको,

दर्द मेरा चुपचाप समझ लेना उनकी अदा है।


हालात से जब होता हूँ परेशां तो झल्लाता हूँ मैं,

मुश्किल वक़्त आजाये तो चहकना उनकी अदा है।


Rate this content
Log in