STORYMIRROR

Sushanta Kumar Barik

Inspirational

3  

Sushanta Kumar Barik

Inspirational

आज की सुबह

आज की सुबह

1 min
36

आज की सुबह

लाइ है एक खुशी की किरण

मन भरा है मेेरा

और किसी से

लगता नहीं है मन ।। 


खुद को मैं ढूंढने लगा

पर न मिला कहीं 

आई अवसर एक दिन

कहा मुझे तू चल बस

मंजिल है तेरी वही ।।


जीवन में आए मेरे

कुछ आंधी और तुफान 

भगवान ने दिया मुझे

साहास एवं धर्य  

करने के लिए उसे सामना ।।


सच कहुं तो 

बाते से होता नहीं है काम

कठिन परिश्रम एवं

समय का सद उपयोग 

बनाता है इंसान को महान ।।



Rate this content
Log in

More hindi poem from Sushanta Kumar Barik

Similar hindi poem from Inspirational