वोट दें
वोट दें

1 min

197
सोच समझकर वोट दें तो बन जायेगी तक़दीर,
चलो निकाले सोच समझ कर ऐसी कोई तदबीर,
विश्व पटल पर छप जाये अपने देश की तस्वीर,
जागरूक करे जो हर जन को हो ऐसी कोई तरकीब,
लोकतन्त्र समझे नहीं और बहाते जो झूठे नीर,
जनता के मतदान से ही जो बन जाते बलवीर,
हर मतदाता का मान करे जो सरकार चलाये वीर,
चलो लगा दे हिम्मत कर अब कोई ऐसी तरतीब।।