वो लड़की
वो लड़की
1 min
280
थोड़ी अल्हड़ थोड़ी पागल वो मासूम सी लड़की
अप्सराओं और परियों से ज्यादा वो प्यारी सी लड़की
कभी हसाती कभी रुलाती कभी प्यार से पास बुलाती
कोई और नहीं उसके जैसी वो अजब सी लड़की
प्यार में धोखा खाकर तन्हाइयों से डटकर लड़ती
पंजाबी गानों में पागलपन की ख़्वाबे ही बुनती
हर बात पर आंख दिखाती है पर अंधेरों से डरती है
वो एक ऐसी आग है जो सिर्फ दहकती रहती है
कोई और नहीं उसके जैसी वो एक बेफिक्र सी लड़की है