वह पहली खुशी
वह पहली खुशी
1 min
321
धुन केवल काम से मतलब
नहीं चाह कोई और
नींव से पत्थर बने चाहा
साँझ और भोर
तभी अचानक एक दिन
आया सम्मान-ए-पैगाम
आँखों फिर हुआ यकीन न
लिस्ट में देख के नाम
वापस उनको फोन मिलाया
सच ही है या सपना
कर्म के फल को देख
साकार खुशी हुआ मन अपना
अंकित मन पटल पर वह
स्मृति भूले नहीं भुलाये
पहला प्यारा पैगाम
कहो कोई भूल भी पाए।
