STORYMIRROR

उदास चेहरा

उदास चेहरा

1 min
14.5K


वो उदास चेहरा
मेरी नज़रों से ओझल हो गया
चुपके से आकर
कानों में कुछ कह गया
सड़क दर सड़क फिरा हूं
गली दर गली भटका हूँ
फिर भी वो
तन्हा रहने की सजा दे गया
कुछ बात थी उसमें 
कुछ यादें भी
जो जैसा ना चाहा
वो वैसा दर्द दे गया।


Rate this content
Log in