STORYMIRROR

Mukesh Nirula

Others

16  

Mukesh Nirula

Others

सपने

सपने

1 min
299


 

जब मैं इक छोटा बच्चा था, कुछ सपने देखा करता था 

सपने में मुझको दिखती थी, मेरी अम्मा मेरी दादी 

 

जितने भी सपने देखे थे, उन में थी मुझको आज़ादी 

सपने में देखा करता था, अपने संगी अपने साथी 

 

मुझको सपने में दिखते थे, खेल खिलौने मेरे साथी 

कभी कभी जीता करता था, हार कभी मुझको मिल जाती 

 

सपने में मुझको दिखते थे, मेरे अपने कुछ सहपाठी 

नयी मंज़िल की बातें करते थे, मंज़िल पर ना पास थी आती 

 

जीवन के इस मोड़ पे अब, मुझको नींद नहीं आती 

सपने में देखा करता हूँ, अपने पोते अपने नाती 

 

सपने देख देख कर सबकी, उम्र यूं ही गुज़र है जाती 

कभी तो मंज़िल मिल जाती है, कभी निराशा हाथ है आती 

 


Rate this content
Log in