STORYMIRROR

Mukesh Nirula

Others

3  

Mukesh Nirula

Others

परवरदिगार

परवरदिगार

1 min
196

खत मुफलिसी में लिखता रहा परवरदिगार को 

अब तक न पाया कोई भी तीमारदार को 

खिज़ा की दौर था तो परेशान मैं रहा 

इल्ज़ाम देता रहा था अक्सर बहार को 

माँगने पर भी जब किसी ने रहम न किया 

देता रहा था दोष उस के दयार को 

किस्मत में मेरी था लिखा लोहा ही खुदा ने 

था कोसता रहा था मैं तो उस सुनार को 

कटती ही जा रही है तन्हा यह ज़िन्दगी 

मरने पे भेज देगा वो शायद कहार को 



Rate this content
Log in