सोशल मीडिया का भूत
सोशल मीडिया का भूत
घूम कर टूरिस्ट प्लेस को धूम मचा लो,
अपलोड कर सोशल मीडिया में फोटोज
नाम कमा लो।
भले हो टूर व्यक्तिगत, सार्वजनिक करा दो,
शेयर व लाइक से सोशल मीडिया ही घूमा दो।
आप जहाँ भी घूमे वहाँ तो घूमे,
जहाँ न घूमे वहाँ कैमरा ही घुमा दो।
इतना घूमे कि आड़ी पहाड़ी चोटियाँ हो जाए,
कमाल का हो कैमरा, खूबसूरती बयां हो जाएं।
सोशल मीडिया के फोटोज से मित्रों के सर घूम जाए,
मिलें इतने शेयर व लाइक कि मित्रों को जलन हो।
और गर न हो जलन तो टूर बेकार है,
कर न दें गर वो पर्सनल लोन अप्लाई,
ऐसे पैकेज टूर पर धिक्कार है।
