STORYMIRROR

Rachna Vinod

Others

4  

Rachna Vinod

Others

सादगी की सहजता

सादगी की सहजता

1 min
232

कहते हैं बोलने से पहले तोलो

चरैवेति चरैवेति के चलन में चलो

अंतहीन शिक्षा में कुछ तो पढ़ो

लिख पाओ तो कुछ तो लिखो

मन में दबी गांठों को खोलो

जीवन में यथार्थ मूल्यों को न भूलो 

समय की मांग पर ध्यान धरो

सम्बन्धों में आई दरारें भरो

कहां जाते हो कुछ तो कहो न

किस लिए जाते हो कुछ बताओ न

घुटते-कुंठित सोचों से निकलो न

मन-मुटाव के सन्नाटे तोड़ो न

मनोद्वारों पर कुछ तो खटकता 

न बोलने की कुछ तो विवशता 

अन्तर्मन की पुकार तो सुनते हो

इसमें निहित तथ्य क्यूं झिझकता 

सादगी सहज या सादगी में सहजता

उसकी संवेदनशीलता तो समझो न

कोमल मन तो कोमल ही रहेगा

कोमलता से इसे सींचो न



Rate this content
Log in