STORYMIRROR

Juhi Khanna Kashyap

Others

3  

Juhi Khanna Kashyap

Others

प्रेम कहानी (लम्हे जिंदगी के)

प्रेम कहानी (लम्हे जिंदगी के)

1 min
206

हमारी प्रेम कहानी तो,

उसी दिन शुरू हो गयी थी।

जिस दिन तुम्हारे चेहरे पर,

हल्की-सी प्यार भरी मुस्कान थी।

और

और तुम्हारी आंखें मुझे देखकर भी,

ना देखने का भ्रम रच रही थी। 


शायद मेरी आंखें भी,

पढ़ ली थी तुमने उस दिन। 

जो झुककर शर्माते हुए,

तुम्हें हाँ कह रही थी!!

हाथों में हाथ तो नहीं थे,

पर दोनों दिलों में धड़कनें,

एक सी धड़क रही थी!!



Rate this content
Log in