फूल
फूल
लाल, हरे, नीले,पीले,
ऐसे ही होते हैं फूल रंगीले।
विभिन्न प्रकार के यह होते हैं,
कोई बडे़ तो कोई छोटे हैं।
कली से जो फूल बन जाए,
रात में मुरझाकर, सुबह फिर से खिल जाए,
हमें बहुत कुछ सिखा जाए,
मुर्झाने (गिरने) से खिलना (उठना) बताए।
भिन्न है प्रत्येक फूल की बनावट,
इस सुंदर समाँ में कर दे यह खुशियों की मिलावट।
इनकी पंखुड़ियाँ हैं मखमल,
भारत का राष्ट्रीय फूल है कमल।
बना दे यह मौसम रंगीला,
पाए जाते है चाहे धरती हो हरी-भरी,
या मौसम हो बर्फ़ीला।
ऐसे ही अद्भुत यह फूल होते हैं,
मधुर सुगंध से यह महकते हैं।
