STORYMIRROR

Swati Vats

Others Romance

1  

Swati Vats

Others Romance

पहली मुलाकात

पहली मुलाकात

1 min
2.9K


नज़र चाहती थी,

नज़र भर मिले,

पर नज़र से नज़र तो,

ये ना मिल सकी।


पलक चाहती थी ,

कि पल भर उठे,

पर उठ ना सकी,

वो झुकी ही रही।


कोशिश करी तो,

दिखी एक झलक,

झलक वो ह्रदय में ,

बसी रह गई।


Rate this content
Log in