STORYMIRROR

Lakshman Jha

Others

2  

Lakshman Jha

Others

" फेस बुक के साथी "

" फेस बुक के साथी "

1 min
739


आखिर हम दोस्त

किसे बनाए ?

फेस -बुक में हम

दूँढते रहते हैं !

कोई अच्छा लगता है

हम ऐड में

क्लिक करते हैं !

वह उसे स्वीकार

करते हैं !

पर बाद में

एक ठेस लगती है

जब विचारों की

लडाई चलती है !

हम दूँढते हैं

उनके प्रोफाइलों को

और उनकी

प्रतिभाओं को !

फिर समझ में

बात आती है

दिन के बाद

रात आती है !

विचारों का जब तक

एक ना हो मेल

कहो कैसे करें

हम मित्रता ?.


Rate this content
Log in