STORYMIRROR

Shilpi Goel

Children Stories Inspirational

3  

Shilpi Goel

Children Stories Inspirational

ऑनलाइन पढ़ाई

ऑनलाइन पढ़ाई

1 min
299

इस लाॅकडाउन बच्चों ने सीखा कुछ नया

घर पर बैठकर कर लिया पढ़ाई का मजा।


बीच-बीच में सुस्ता लेते हैं 

हर प्रश्न का उत्तर देते हैं। 


अध्यापकों का कार्यभार है बढ़ाया

सामंजस्य बैठाना सबको सिखाया।


आँखों पर इसका असर गहराता

ऐनक बच्चों को है लग जाता।


माता-पिता की निगरानी में पढ़ते बच्चे 

गलतियों से अपनी सीख लेते बच्चे। 


समय से काम पूरा कर कर

खाना खाते हैं छुप-छुपकर। 


कार्य वक्त से करना सीख पाते

घर के कार्य में हाथ वो बँटाते।


सीखा परीक्षा का नया सलीका

ऑनलाइन फार्म का नया तरीका।


नई-नई प्रतियोगिता का होता आयोजन

बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है बाल मन।



Rate this content
Log in