STORYMIRROR

Tejeshwar Pandey

Others Tragedy

4.0  

Tejeshwar Pandey

Others Tragedy

मोहब्बत करने से डरता है दिल

मोहब्बत करने से डरता है दिल

1 min
14.1K


वैसे तो सारी दुनिया से,

अकेला ही लड़ लेता हूँ मैं!

मगर क्या कहूं कभी-कभी अकेले में,

खुद ही के साये से डरता हूँ मैं!

नहीं डरता मैं किसी दिक्क्तों से

या किसी भी बुरे हालातों से!

पर क्या करूं कभी-कभी,

खुद से ही डरता हूँ मैं!

वैसे ज़िन्दगी के हर पथ पर चलना सीखा है,

आगे बढ़ना सीखा है मैंने,

पर क्या करूं कभी-कभी,

खुद ही के रास्तो पर आगे बढ़ने से डरता हूँ मैं!

अक्सर ज़िन्दगी के हर फैसले बिना डरे,

बिना कोई हिचकिचाहट के ले लेता हूँ मैं!

मगर क्या करूं कभी-कभी दिल के,

फैसले लेने से डरता हूँ मैं!

वैसे तो ज़िन्दगी के तामाम रिश्ते नातो से,

मोहब्बत करता हूँ मैं!

मगर न जाने क्यों कभी-कभी दिल के रिश्तों से,

मोहब्बत से डरता हूँ मैं!


Rate this content
Log in