महाराष्ट्र का भूचाल
महाराष्ट्र का भूचाल
महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आया,
शिवसेना, एनसीपी कांग्रेस का गठजोड़ देखता ही रह गया।
जनता के विश्वास को फिर दगा दे गया।।
शाम तक था ठाकरे का नाम,
सुबह होते ही कर दिया फडणवीस ने काम तमाम।
फ्लोर टेस्ट में वोटिंग का काम होगा, कौन कहाँ कब वोट देगा।
अजीत ने उप मुख्यमंत्री की ली है शपथ,
अब हो रहे पसीने से लथपथ।
शरद पवार के हाथ में सत्ता की चाबी है,
विपक्ष अब दुबारा हावी है।
चुनावों के गठजोड़ धरे के धरे रह गए,
सत्ता के कारण ही दोस्त दुश्मन बन गए।
ऊंट किस करवट बैठेगा, वक्त बताएगा,
देवेंद्र फडणवीस सरकार को कौन बचाएगा।
जनता से किया वायदा
कैसे पूरा हो पाएगा,
बिना बहुमत के
कुर्सी कैसे बचा पाएगा।
