STORYMIRROR

S Ram Verma

Others

3  

S Ram Verma

Others

मेरी मन्नत!

मेरी मन्नत!

1 min
393

मैं उसे पाने को अपने रब से 

मन्नत और उसके कुछ अपनों 

से इल्तिज़ा किया करता हूँ!

 

जिसके लिए मैं कुछ अपनों 

और कुछ परायों का दिल अक्सर 

ही दुखा दिया करता हूँ!


मैं अब तो अक्सर ही अँधेरे में 

भी एक उससे ही तो बातें किया 

करता हूँ!


अब तक किसी को कुछ हासिल 

नहीं हुआ कुछ भी इस ज़िद से ये 

जानता हूँ!


मैं फिर भी ना जाने क्यों ये एक 

ज़िद अब बस दुआ की ही तरह 

किया करता हूँ!


समझाते है सभी अक्सर मुझे 

गर मेरी है वो तो कही और वो 

जा नहीं सकती है!


गर परायी है तो मैं उसे पा नहीं 

सकता हूँ!

पर ना जाने क्यों ये ज़िद्द अब 

मैं बस दुआ की तरह किया 

करता हूँ!


Rate this content
Log in