मैं मिडिल क्लास हूं
मैं मिडिल क्लास हूं
सब जुगाड़ में चलाता हूं
थोड़े में गुजारा कर लेता हूं
अंदर से परेशान मगर बाहर खुश दिखता हूं
मैं सब पाने को भागता रहता हूं
क्यों कि मैं मिडिल क्लास हूं।
हरदम सपने बुनता हूं
हर चीज में कटौती करता हूं
वर्तमान से ज्यादा मैं भविष्य की चिंता करता हूं
बस आधे में जीता हूं आधे मे खुश रहता हूं
क्यों कि मैं मिडिल क्लास हूं।
ना चांदी कि चम्मच लेकर पैदा हुआ
ना चैन का बुढ़ापा मुझे मिला
जिंदगी जद्दोजहद मे बीत गईं
अपनी किस्मत पर रोता रहा
क्यों कि मैं मिडिल क्लास हूं।
ये वरदान भी है मेरे लिए और थोड़ा अभिशाप भी
मुझे फर्क भी पड़ता है
पर मैं कभी दिखाता नहीं
जिंदगी सफल हो जाए इसी धुन में लगा रहता हूं
क्यों कि मैं मिडिल क्लास हूं।
सोने चांदी का भाव बढ़े
या शेयरों का दाम घटे
महंगाई पर ध्यान लगाता हूं
सिलेडर महंगे हो तो परेशान हो जाता हूं
क्यों कि मैं मिडिल क्लास हूं।
बच्चों की पढ़ाई और सुख सुविधा
बीमारियों की चिंता मुझे सताती है
मेरे अधूरे ख्वाबों को जीते जी दफ़न कर जाती है
इसलिए कम खाता हूं कम में काम चलाता हूं
क्यों कि मैं मिडिल क्लास हूं।
महंगे कपड़े महंगे बिलों से जी घबराता है
छोटी छोटी खुशियों से सुकून मिल जाता है
चंद रुपयों के खातिर अपना स्वाभिमान दांव पर लगाता हूं
मैं लिमिट में हर चीज चलाता हूं
क्यों कि मैं मिडिल क्लास हूं।
पुरानी कार है पर नई की हसरत रखता हूं
ऊंचे महलों वालों से मन ही मन मैं जलता हूं
सैलरी आते ही बजट बनाने लगता हूं
कहां लगाऊं कहां बचाऊं इसकी चिंता करता हूं
क्यों कि मैं मिडिल क्लास हूं।
