STORYMIRROR

mohammad imran

Others

4  

mohammad imran

Others

मैं क्या ढूंढता हूं

मैं क्या ढूंढता हूं

1 min
460

इंसानों में वो प्रकार ढूंढता हूँ 

बेईमानों में ईमानदार ढूंढता हूँ 


जो कहते है कुछ गद्दार हैं 

मैं उनके चेहरे पर निखार ढूंढता हूँ 


अपना किया दूसरों पे थोप दे 

उन प्रचारकों का प्रचार ढूंढता हूँ 


जेब भरते शब्दों के ताल मेल से 

ऐसे फनो में माहिर कलाकार ढूंढता हूँ 


जरूरत को गैर जरूरत बताने वाले 

चोगा पहने ऐसे अय्यार ढूंढता हूँ 


इनके तर्क और फ़ोड़ने का आलम 

मैं सर पटक के मर जाऊँ वो दीवार ढूंढता हूँ 


ऐसे सड़े गले सोचो से बचे ये दुनिया 

कही मिले मुझे ऐसा सलाहकार ढूंढता हूँ


मैं क्यूं ढूंढता हूँ, मैं क्या ढूंढता हूँ 

मैं क्यूं अच्छे लोगों में ये दिमागी बीमार ढूंढता हूँ 



Rate this content
Log in