STORYMIRROR

मानवता की वलि

मानवता की वलि

1 min
785



मानवता के खून से,

संहार ही संहार

फैला है

चहुँ दिश ,

आतंक के साये

में

हम सब जी रहे हैं !!


बच्चे अपना

आज बचपन

खो रहे हैं ,

क़त्ल का है

जश्न

खूनी ....असुर बनते जा रहे हैं !!


भाग्य भी

है बाम

विपदा बढ़ रही है, दुर्घटनायें भी

शिकंजा

कस रही है !!



Rate this content
Log in