STORYMIRROR

Sunita kashyap

Others

3  

Sunita kashyap

Others

माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी

माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी

1 min
260

सालों के बाद भारत की जनता ने,

एक ऐसा नेता पाया है।

जिसने पूरी दुनिया में भारत का,

गौरव और मान बढ़ाया है।


जिसने भारत में वंशवाद और जातिवाद की,

राजनीति को ख़त्म कराया है।

एक चायवाले ने चौकीदार बनकर,

ग़रीबों के दुख-दर्द को अपनाया है।

जनता खो चुकी थी जो नेताओ पर विश्वास,

वो विश्वास फिर से जगाया है।


भगवान करे...

मोदी जी

आपके मन के भाव जैसा भाव,

सब नेताओं के मन में जग जाए।

तो शायद मेरा भारत फिर से,

सोने की चिड़िया बन जाए।


Rate this content
Log in