STORYMIRROR

Sunita kashyap

Children Stories

2  

Sunita kashyap

Children Stories

बेटी आस्था

बेटी आस्था

1 min
235

सदा साथ रहेगा आशीर्वाद हमारा

मेरी लाडो ख़ुशियों से भरा हो 

जन्मदिन तुम्हारा ।

आई जीवन में जब से तुम ,

हमारे जीवन में बहार आई।


बिटिया ही नहीं हो तुम ,

हो मेरे जीवन की परछाईं। 

जिसको देखकर भूल जाए

अपनी परेशानियां, 

वो पापा के दिल का टुकड़ा हो तुम। 


भाई के चेहरे पर जो खिले,

वो प्यारी सी मुस्कान हो तुम। 

अपनी तुतलाती मीठी बातों से

सबका मन गुदगुदाती तुम ,

प्यारी सी हँसी से तुम्हारी होता है

घर में सवेरा। 

सदा साथ रहेगा आशीर्वाद हमारा, 

मेरी लाडो ख़ुशियों से भरा हो

जन्मदिन तुम्हारा। 



Rate this content
Log in