STORYMIRROR

Amit Kumar

Others

3  

Amit Kumar

Others

लोग

लोग

1 min
257

लोग धरने देते है

वो नहीं सुधरने वाले

वो जानते है

मज़हब के मायने

समझते है मतलब की ज़बान


लरज़ते होंठों पर

उन्होंने

मौत का स्वाद

रख छोड़ा है

जिस सम्बन्ध में

फायदा है

कायदा जाए

भाड़ झौंकने

बस वहीं स्वार्थ का

एक रिश्ता अंत में

जोड़ा है


अन्याय को लाचारी

और साम्प्रदायिक भावना से

ओतप्रोत कर

देश के हित से

अपने हित को

ज़रा मोड़ा है


नाम देश के

बोलो ज़ोर लगाकर

ख़ामोशी से कर लो

अपनी हसरतों की

दुनियाँ मुट्ठी में

मूर्ख है या

मूर्ख बना रहे है

लोग

जानबूझकर क्यों

अपनी बर्बादी के

लावे को भड़का रहे है

लोग...


Rate this content
Log in