क्या मन नहीं करता ?
क्या मन नहीं करता ?

1 min

299
क्या सच है कि अब
उसे फ़र्क नहीं पड़ता ?
मेरे रोने पर क्या उसे
हँसाने का मन नहीं करता ?
मेरे चुप हो जाने से क्या उसे
खामोशी तोड़ने का मन नहीं करता?
मेरे उलझनों में क्या उसे
मुझे सुलझाने का मन नहीं करता ?
मेरी बातों में जो शक नज़र आता है उसे
क्या उनमें प्यार नहीं दिखता ?
इतनी अच्छाइयां दिखाकर
शायद मैंने ही गुनाह कर दिया
वरना क्या वो मेरी बुराईयों में
ऐतबार नहीं करता ?
क्या सच है कि उसे
फ़र्क नही पड़ता ?