कोशिश
कोशिश


अंधेरों से डर नहीं अब तो उजाले की तलाश करते हैं,
ये दिल हार से हताश नहीं,
जो सपने थे माना आज पूरे नहीं,
पर हमने कोशिश भी छोड़ी नहीं,
अंधेरों से डर नहीं अब तो उजाले की तलाश करते है,
बातों बातों में यह ज़िन्दगी क्या सीखा गई,
हर मुखौटा उतार असली चेहरे दिखा गई,
हम आस में बैठे थे और ज़िन्दगी इंतजार दे गई,
देर से ही सही हर जवाब दे गई,
अंधेरों से डर नहीं अब तो उजाले की तलाश करते है,
बाजी आज तेरे हिस्से आई दाँव पर मेरा भी बहुत कुछ लगा था,
p>
एक ख्वाब टूटा पर दिल एक नई आस बुन रहा था,
अब खामोशी है उनके लिए जिन्हें हर शब्द चुभ रहा था,
मंज़िल की खातिर मैं एक सफ़र में चल रहा था,
अंधेरों से डर नहीं अब तो उजाले की तलाश करते है,
बाजी हार कर भी दिल खेलने से डरता नहीं,
दूरी काफी थी पर दिल थका नहीं,
गिर कर खुद ही खड़े हो गए कोई पास आया ही नहीं,
बदलेगा रुख हवा का भी जिंदगी का हर मौसम एक सा नहीं,
अंधेरों से डर नहीं अब तो उजाले की तलाश करते है,