STORYMIRROR

जुनून

जुनून

1 min
353


माथे की लकीरों को बदल सके रख जुनून ऐसा।

एक हल्की सी मुस्कान से दुनिया बदल सके,

बना अपना वजूद वैसा।

-------


क्रोध तो करो लेकिन बैर न रखो।

जो कहना है खुल कर कहो।

दिल को यूं परेशान न करो।


Rate this content
Log in