जो खुद है सर्वशक्तिमान
जो खुद है सर्वशक्तिमान


जिस को पाने के लिये सदियाँ गुजार दी
उस ताकत उस पवित्र आत्मा को पाने के
लिये बेताब है हर कोई
कोई उसे ख़ुदा कहे, कोई कहे भगवान
आपस में ही लड़ रहे यहाँ सारे इंसान
उसको पूजने के नाम पर है कितना
आडम्बर फैलाया
मन सबके कपट भरा, अपने तरीकों को
ही ऊंचा बताया
दुनिया में तो कहीं भगवान दिखता है नहीं
फिर भी हर कोई दिखाये की है यहीं
हर कोई इस भीड़ में भागे जाये मुझ को
मिला उसको मिला है यही दिखाये
कोई करे रोजे, कोई उपवास में दिन
बिताये
जब सभी के पास हैं, वो तो क्यूँ फिर
इतना शोर मचाये
जब ढूंढते हो उसको बाहर की दुनिया में
जो है तेरे भीतर उसको तू देख ना पाए
क्या यही करने को उसने है हमें भेजा
जो खुद है स्रवशक्तिमान
उसको हम बचाये
क्या आज वो ख़ुदा और भगवान खुद
की भी सहायता कर ना पाए