STORYMIRROR

Ruchi Madan

Others

2  

Ruchi Madan

Others

जो खुद है सर्वशक्तिमान

जो खुद है सर्वशक्तिमान

1 min
238


जिस को पाने के लिये सदियाँ गुजार दी

उस ताकत उस पवित्र आत्मा को पाने के

लिये बेताब है हर कोई

कोई उसे ख़ुदा कहे, कोई कहे भगवान

आपस में ही लड़ रहे यहाँ सारे इंसान


उसको पूजने के नाम पर है कितना

आडम्बर फैलाया

मन सबके कपट भरा, अपने तरीकों को

ही ऊंचा बताया

दुनिया में तो कहीं भगवान दिखता है नहीं

फिर भी हर कोई दिखाये की है यहीं

हर कोई इस भीड़ में भागे जाये मुझ को

मिला उसको मिला है यही दिखाये


कोई करे रोजे, कोई उपवास में दिन

बिताये

जब सभी के पास हैं, वो तो क्यूँ फिर

इतना शोर मचाये

जब ढूंढते हो उसको बाहर की दुनिया में

जो है तेरे भीतर उसको तू देख ना पाए

क्या यही करने को उसने है हमें भेजा

जो खुद है स्रवशक्तिमान

उसको हम बचाये

क्या आज वो ख़ुदा और भगवान खुद

की भी सहायता कर ना पाए



Rate this content
Log in