STORYMIRROR

Gayatri Singh

Others

3  

Gayatri Singh

Others

जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान

जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान

1 min
1.0K

इस वसुन्धरा पर हम आए,

जिस मातृभूमि पर हैं हम आए।


वही हमारी कर्मभूमि हो,

साॅ॑स ली जिस वायु में हमने,

पिया नीर और अन्न हैं हम  खाए।


सुखकर रहना-आना-जाना,

उसी भूमि में मर-मिल जाना।


प्रभो यही मम नीयत रहे,

और प्रभो यह नियत रहे।


Rate this content
Log in