STORYMIRROR

Sushma Tiwari

Others

3  

Sushma Tiwari

Others

जेब का सम्मान

जेब का सम्मान

1 min
301

दिल दया से भरा था

दिमाग का एक एक तार हिल गया 

एक दिन वो बाल मजदूर

खुद्दार मिल गया

जब देना चाहा उसे नए जुते मैंने

बोला देखो मेरा अब सील गया


माँ बहुत करती है

मैं भी कोशिश करता हूं

सच है अपने हालातों से लड़ता हूं

पर नहीं चाहिए सच में कुछ

हम जैसे भी है हैं

हर हालातों में खुश


आदत जो लग जाएगी

हम सपने देखने लगेंगे

माँ से जिद करेंगे

बापू से लड़ने लगेंगे

शुक्रिया आपका जो इतना ध्यान देते हो

खुश है हम इतने में की आप हमे काम देते हो


Rate this content
Log in