STORYMIRROR

निखिल कुमार अंजान

Others

2  

निखिल कुमार अंजान

Others

इश्क बदनाम हुआ.......

इश्क बदनाम हुआ.......

1 min
2.5K


इक रोज इश्क बदनाम हुआ

भरी महफिल सरे आम हुआ

सफेद पोशाक पहन के भी

रंगीन उनका मिजाज हुआ

गली गली चल रहे किस्से थे

बाँट दिए मोहब्बत के पर्चे थे

अब तो प्यारा वाला ये चक्कर

हर लौडे के जीवन का ख्वाब हुआ

न अब इश्क मे वो गहराई है

ट्रेंड मे है इश्क ये आफत आई है

सोशल मीडिया पे एेसी खुमारी छाई है

प्यार की जमकर हो रही रुसवाई है

गली के चक्कर लगाने वाले आशिक ने

अब 4 जी की स्पीड अपनाई है

प्रियतम को जी भर करता कॉल वो

जियो ने ऐसी सबकी वॉट लगाई है

कर लो मोहब्बत आप भी साहब

नही है नेट तो मिल जाता आसानी से

आजकल किसी से भी वाई फाई है

टेक्नोलॉजी वाला युग है जनाब

अब तो इश्क पर कयामत आई है....


Rate this content
Log in