STORYMIRROR

Kiran Bala

Others

3  

Kiran Bala

Others

हाँ, डरपोक हूँ मैं

हाँ, डरपोक हूँ मैं

1 min
701

सब कहते हैं कि मैं डरती हूॅं

उन बातों से जो उन्हें

भले ही छोटी लगती है

पर मेरे लिए वो मायने रखती है

हाँ, डरपोक हूँ मैं


क्योंकि गलती से भी

गलत करने से डरती हूँ

अपने मन और ज़मीर से

न जाने कितनी बार लड़ती हूँ

हाँ डरपोक हूँ मैं


बातों से मेरी किसी का

दिल न दुखे, इसलिए

कुछ भी बोलने से डरती हूँ

हाँ, डरपोक हूँ मैं


रिश्तों में न आए दरार

इसलिए किसी से

उलझने से डरती हूँ

हाँ, डरपोक हूँ मैं


यदि यही होता है डर

तो सच में मैं बहुत

डरपोक हूँ मैं


Rate this content
Log in