ग़म
ग़म
कितने भी दर्द आए जीवन में ,
कभी ग़म न करना ।
गम के साए में रहकर भी
आँखें नम न करना।
गुजरे सुनहरे लम्हों से,
एक लम्हा चुरा लेना।
नम हुई आँखों से बस,
थोड़ा मुस्कुरा लेना।
तुम्हारी एक मुस्कुराहट से,
सारे रिश्ते महकाएँगे।
एक पल के लिए ही सही,
सारे दर्द भूल जाएँगे।
समय का पहिया है,
इसे चलते जाना है।
आज गमों का बसेरा है,
कल खुशी का आशियाना है।